Mini Bluetooth Speakers India

आजकल टेक्नोलॉजी कितनी फ़ास्ट हो गई है, इसी के साथ आजकल वायरलेस गैजेट भी बहुत तेज़ी से ग्रो कर रहे हैं। हर इंसान वायरलेस गैजेट की तरफ भाग रहा है, फिर चाहे वो कीबोर्ड हो या माउस या फिर Bluetooth Speakers.

जी हां दोस्तो आज हम बात करेंगे Bluetooth Speakers के बारे में ये बहुत ही आजकल डिमांड में रहते हैं। अगर आप गाने सुनने के शौकीन हैं तो आप Bluetooth Speakers के बारे में जानते होंगे।

दोस्तो आज हम आपको बताएंगे की Bluetooth Speaker क्या है? और Bluetooth Speaker खरीदने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये?


Bluetooth Speaker क्या है?

दोस्तो आपके फ़ोन या कंप्यूटर के इंटरनल स्पीकर की एक लिमिट होती है, जिससे आप एक निश्चित वॉल्यूम तक ही साउंड बढ़ा सकते हैं। ज्यादा साउंड के लिए आपको स्पीकर की जरुरत पड़ती है इसके लिए आप अलग से स्पीकर खरीद सकते हैं।

Bluetooth Speakers के आ जाने से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप से स्पीकर्स कनेक्ट कर लाउड म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

दोस्तो Bluetooth Speakers एक Portable डिवाइस है। और अक्सर Bluetooth Speakers में रिचार्जेबल बैटरी लगी होती है, जिसे आप अपने कंप्यूटर के USB पोर्ट या डायरेक्ट करंट से रिचार्ज कर सकते हैं।

तो अगर आप गानों का शौक रखते हैं तो आप इसे ज़रूर खरीद सकते हैं। दोस्तो इन्हें कई उपकरणों के साथ जोड़ा जा सकता है जैसे स्मार्ट फ़ोन, टैबलेट, स्मार्ट वाच या अन्य कोई भी उपकरण जो ब्लूटूथ को सपोर्ट करता हो।

आपको Bluetooth Speakers कई शेप में मिल जाते हैं जिन्हें आप आसानी से कहीं भी लेजा सकते हैं और ये काफी लाइट वेट भी होते हैं। इसका इस्तेमाल आप ग्रुप कॉल के लिए कर सकते हैं बस इसे अपने स्मार्ट फ़ोन से पेअर कर लें।

कुछ ब्लूटूथ स्पीकर जैसे – अमेज़न ईको, गूगल होम और एप्पल होमपॉड्स आपकी आवाज़ को भी समझते हैं और आपसे बात कर सकते हैं। ये आपके सवालों का जवाब देते हैं। आपकी पसंद के गाने बजा सकते हैं। आपके लिए खाना, कपडे या अन्य ज़रूरी वस्तुओं का आर्डर ऑनलाइन कर सकते हैं वो भी बस बोले गए आदेश के अनुसार।


Bluetooth Speakers खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

अगर आप एक Bluetooth Speaker खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत ही ज़रूरी हो जाता है। नही तो बाद में आपको पछताना भी पड़ सकता है। तो दोस्तो आइए जानते हैं की वो कौनसी बातें है जो आपको एक बेहतरीन Bluetooth Speaker खरीदने के लिये पता होनी चाहिये और साथ ही हम आपको 10 बेस्ट Bluetooth Speakers के बारे में भी बताएंगे जिन्हें आप ऑनलाइन भी बहुत आसानी से खरीद सकते हैं।

1. वॉयस असिस्टेंट :-  ये एक Bluetooth Speaker में होना ज़रूरी है, इससे आप अपने Bluetooth Speaker को अपनी आवाज़ से कमांड कर सकते हैं।

2. साउंड आउटपुट :- अगर दोस्तो आप Bluetooth Speakers में बेस पसन्द करते हैं, तो आपको ये ध्यान रखना है की आपका जो Bluetooth Speaker है उसमे रेडियेटर और ड्यूल ड्राइवर का फ़ीचर दिया गया है या नही।

दोस्तो रेडियेटर जो है वो Bluetooth Speaker का जो रिस्पॉन्स होता है उसके रिस्पॉन्स को बड़ा देता है और ड्यूल ड्राइवर Bluetooth Speaker को Power Full साउंड को जनरेट करने में हेल्प करता है, और साथ ही Bluetooth Speaker के फ्रक्वेन्सी और आउटपुट का भी पता लगाता है।

3. वाटर रेजिस्टेंट :- दोस्तो आजकल ज्यादातर Bluetooth Speaker वाटर रेजिस्टेंट के साथ ही आ रहे हैं, जिससे आपका Bluetooth Speaker पानी में भी खराब नही होगा, इनका इस्तेमाल आप स्वमिंग पूल में भी कर सकते हैं।

4. कनेक्टिविटी :- अगर वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर में वायर कनेक्ट करने का भी ऑप्शन मिले तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है, दरअसल 3.5mm ऑक्जिलरी इनपुट की मदद से आप उन डिवाइस को भी स्पीकर्स से कनेक्ट कर सकते हैं, जिनमें आपको वायरलेस फीचर नहीं मिलता है।

इसके अलावा अगर आप ब्लूटूथ 4.1 या इससे ऊपर का वर्जन इस्तेमाल करते हैं, तो इस पर आपको बिल्ट इन माइक फीचर भी मिलता है जिसकी मदद से आप किसी भी इनकमिंग कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकते हैं।

5. बैटरी :- दोस्तो आपको इस पॉइंट पर भी खास ध्यान देना है, क्योंकि अगर Bluetooth Speaker का मज़ा तभी मिलता गया जब उसकी बैटरी पॉवर फुल होती है, वरना सारा टाइम आपको इसको चार्ज करने में ही लग जाएगा और आप Bluetooth Speaker का पूरा मज़ा नही उठा पायंगे। तो आप बैटरी ज़रूर चेक कर लें।

6. डिज़ाइन :- आपको बार बार ट्रेवल करना पड़ता है, तो आपको एक स्लिम और छोटा Bluetooth Speaker खरीदना चाहिये। जिसे आपको कैरी करने में कोई दिक्कत न आये।

दोस्तो आपको हम बता दे की स्पीकर के साइज़ से स्पीकर की क़्वालिटी पर कोई फर्क नही पड़ता है, इसलिय आप हमेशा Bluetooth Speaker स्लिम और छोटा ही खरीदें और इसकी बनावट कैसी है उसे देख कर ही खरीदें।


दोस्तो ये तो थे कुछ ज़रूरी पॉइंट जो आपको एक Bluetooth Speaker ख़रीदने से पहले पता होना ज़रूरी है, लेकिन अब बात करते हैं की आजकल मार्किट में कौन कौन से Bluetooth Speakers Trend में है जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं।

One thought on “Mini Bluetooth Speakers India

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started